About Us

SVI computer institute is situated in the North eastern part of the holy city Varanasi in India . The institute is fully Wi-Fi connectivity and academic atmosphere with latest and modern equipments. SVI is popular computer education centre of North Eastern part of Varanasi. This institute was conceptualized and created by our founder “MR.VIJAY KUMAR JAISWAL” to promote the computer education to enrich the society with value system of this region. The beginning was made when “MR. VIJAY KUMAR JAISWAL” joined “ SIDDH VINAYAK SIKSHA AVAM SAMAJ SEWA SAMITI” 2009 which was raised to the level of advance courses in computer in 2012. The institute was further elevated to the level of some degree courses for private candidates in 2014(Under graduate as well as post graduate).
Diploma as well as carrier oriented course in computer was initiated in June 2013. The neat and clean and well maintained environment of our institute enhances the quality of education we are providing. Our institute also perform social words at regular intervals for the welfare of the society and also in some natural disasters like floods droughts etc. Management

Download Admission Form
आज हम अपने दैनिक जीवन में हर समय तकनीकी वस्तुओं पर निर्भर रहते हैं। जैसे कम्प्यूटर, मोबाइल, ए0सी0, टी0 वी0, फ्रिज, कुलर, इन्वर्टर इत्यादि। अब तो इन सब के बिना जीवन की कल्पना भी नही कर सकते। तो जाहिर सी बात है कि इन सबमें कैरियर की सम्भावनाएं अपार व असीमित हैं।
वर्तमान समय में तकनीकी शिक्षा (Technical Education) एवं Spoken English(अग्रेजी बोलने) का कितना महत्व हैं ये हम सभी जानते है। न जाने हमें जीवन में कब और कहाँ, कौन से जाॅब या बिजनेस का अवसर मिल जाय या जीवन में हमें न जाने किन.किन परिस्थितियों से गुजरना पड़े और तब हमें ये अहसास हो कि काश मेरे पास ये योग्यता होती या ये मैने पहले ही सीख लिया होता। तो देर न करें और ये कदापि न सोचे कि बाद में सीख लेंगे क्योकि पहले सीखने से ज्ञान बढ़ता ही रहता है।
कम्प्यूटर आफिसियल वर्क, जाॅब वर्क, डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, एकाउन्टिंग या कम्प्यूटर रिपेयरिेग (chiplevel/component level Hardware) या चिपलेवल एवं कम्प्यूटर ़द्वारा मोबाइल रिपेयरिंग सीख कर जाॅब या कोई नया काम शुरु कर सकते हैं और साथ में अंग्रेजी बोलना सीख लें तो सोने पे सुहागा।
चाहे सर्विस हो या खुद का बिजनेस, कम्प्यूटर चलाने और अंग्रेजी बोलने की जानकारी तो अनिवार्य ही हो गयी हैं।
यदि आपको कुछ भी सीखना हैं या उचित सलाह लेनी हैं तो संस्था में अतिशीध्र सम्पर्क करें क्योकि स्थान सीमित हैं।
संस्था का उद्देश्य इन सभी विषयो की ज्यादा से जानकारी देकर रोजगार उपलब्ध करना एवं स्वावलम्बी बनाना है।